view all

जापान दौरे पर गए PM मोदी ने दोस्त शिंजो आबे को भेंट किए 'स्पेशल गिफ्ट'

भारत-जापान शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी के जापानी पीएम को देने के लिए यह उपहार विशेष रूप से तैयार किए गए थे

FP Staff

दो दिन के जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने खास दोस्त शिंजो आबे को अनोखी चीजें तोहफे में भेंट की है. मोदी ने रविवार को जापानी प्रधानमंत्री को कास्तकारी वाली दरियां और प्रस्तर की हैंडीक्राफ्ट कटोरियां गिफ्ट कीं.

मोदी ने जो कटोरियां आबे को गिफ्ट कीं वो राजस्थान के गुलाबी स्फटिक (रोज़ क्वार्टज़) और पीला स्फटिक (पीला क्वार्टज़) की हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मोदी ने उन्हें परंपरागत पच्चीकारी वाला लकड़ी का जोधपुरी संदूकची भी भेंट किया.


कटोरी की आकृति वाले इन पात्रों को गुजरात के खंभात क्षेत्र के प्रसिद्ध हस्तशिल्पी शब्बीर हुसैन इब्राहीमभाई शेख ने काफी लगन और मेहनत से तैयार किया है. उनकी कई पीढ़ियां कारीगरी के इस काम में लगी हैं. अधिकारी ने बताया कि यह उपहार इस लिए खास हैं कि इन्हें विशेष तौर पर हाथ से चलने वाले औजारों से बनाया गया है.

वहीं आबे को भेंट की गई दरियों को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के इस कारीगरों ने तैयार किया है. इसमें ऐसे रंगों का प्रयोग किया गया है जो भारतीय वस्त्रों में सदियों से उपयोग किया जा रहा है. इन प्रस्तर पात्रों और दरियों को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजायन (एनआईडी) की देखरेख में तैयार किया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे को ऐसी ही दरी गिफ्ट की है

दो दिन के वार्षिक भारत-जापान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्सा लेने के अवसर के लिए यह उपहार विशेष रूप से तैयार किए गए थे.