view all

मोदी-आबे के बीच हाई स्पीड ट्रेन, नेवी कॉर्पोरेशन समेत हुए 6 महत्वपूर्ण समझौते

द्विपक्षीय वार्ता में भारत और जापान के रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता को लेकर भी सहमति बनी

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच हाई स्पीड ट्रेन और नेवी कॉर्पोरेशन समेत 8 महत्वपूर्ण समझौते हुए हैं. सोमवार को राजधानी टोक्यो में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी और आबे के बीच यह समझौते हुए.

इस दौरान दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों के बीच 2+2 वार्ता को लेकर भी सहमति बनी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य विश्व में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना है.

बैठक के बाद मोदी ने संयुक्त बयान में कहा, 'हम दोनों डिजिटल पार्टनरशिप से साइबर स्पेस, स्वास्थ्य, रक्षा, समुद्र से अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमत हुए हैं. मुझे बताया गया कि जापानी निवेशक भारत में 2.5 अरब डॉलर का निवेश करेंगे.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जापान और भारत के संबंधों को हिंद और प्रशांत महासागरों सी गहराई और विस्तार प्राप्त है. ये संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रताओं के प्रति और रूल ऑफ लॉ के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित हैं.' उन्होंने कहा दोनों देशों के संबंध लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं.

पीएम मोदी ने जापान को जी-20 समिट, रग्बी वर्ल्ड कप और 2020 में ओलिंपिक की मेजबानी के लिए शुभकामनाएं दीं.