view all

सितंबर में UN महासभा के सत्र में प्रधानमंत्री मोदी शामिल नहीं होंगे!

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक मोदी की जगह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सितंबर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के वार्षिक सत्र में शामिल होने की संभावना नहीं है. संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा जारी अस्थायी एजेंडा के मुताबिक उनकी जगह विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी.

महासभा के 72वें सत्र के ‘आम परिचर्चा’ के लिए वक्ताओं की पहली अस्थायी सूची के अनुसार, सुषमा 23 सितंबर की सुबह उच्चस्तरीय सत्र को संबोधित करेंगी. उन्होंने पिछले साल भी ‘आम परिचर्चा’ को संबोधित किया था. ‘आम परिचर्चा’ की शुरूआत 19 सितंबर को होगी और यह 25 सितंबर तक चलेगी.

सबकी नजरें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर टिकी हैं जो 19 सितंबर को महासभा हॉल के ऐतिहासिक हरे मंच से पहली बार वर्ल्ड लीडर्स को संबोधित करेंगे. ‘आम परिचर्चा’ की शुरूआत होने पर ब्राजील के बाद पारंपरिक तौर पर अमेरिका दूसरा वक्ता होता है.

वक्ताओं की सूची के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 21 सितंबर को वर्ल्ड लीडर्स को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी पिछले महीने के अंत में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के लिए वाशिंगटन गए थे. प्रधानमंत्री के तौर पर उन्होंने 2014 में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था.

‘आम परिचर्चा’ से पहले 2015 में उन्होंने उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र सतत विकास सम्मेलन को उस समय संबोधित किया था जब वर्ल्ड लीडर्स ने सतत विकास का महत्वाकांक्षी 2030 एजेंडा स्वीकार किया था.

वह राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक सम्मेलन में भी शामिल हुए थे. उन्होंने घोषणा की थी कि भारत संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षक अभियान में 850 जवानों की अतिरिक्त बटालियन का योगदान करेगा. यह सम्मेलन एकमात्र मंच रहा है जब मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरे के दौरान शरीफ से आमना-सामना हुआ था.