view all

महारानी एलिजाबेथ के न्योते पर चोगम में हिस्सा लेने ब्रिटेन जा रहे हैं PM मोदी

करीब एक दशक के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री चोगम सम्मेलन में हिस्सा लेगा.

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हफ्ते राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक (चोगम ) में भाग लेने ब्रिटेन जा रहे हैं. इससे राष्ट्रमंडल देशों के साथ भारत का संपर्क और मजबूत हो सकेगा. पीएम मोदी की इस यात्रा से चोगम के साथ भारत का सहयोग और बढ़ने की उम्मीद है.

करीब एक दशक के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री चोगम सम्मेलन में हिस्सा लेगा. पर्थ, कोलंबो और माल्टा के चोगम बैठकों में भारतीय प्रधानमंत्री ने हिस्सा नहीं लिया था.


पीएम मोदी की इस यात्रा पर भारत सरकार का कहना है कि 18 से 20 अप्रैल तक होने वाले चोगम शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की मौजूदगी यह बताती है कि देश अलग-अलग मंचों पर अपनी भूमिका बढ़ाना चाहता है.

वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पीएम मोदी के चोगम में भाग लेने की एक वजह राष्ट्रकुल प्रमुख महारानी एलिजाबेथ की ओर से उन्हें व्यक्तिगत रूप से भेजा गया न्योता भी है. इस बार का चोगम सम्मेलन महारानी की मेजबानी वाला आखिरी सम्मेलन होगा. 91 साल की महारानी एलिजाबेथ दो लंबी यात्रा नहीं कर सकतीं, लिहाजा वे अगले सम्मेलनों में भाग नहीं ले सकतीं. चोगम सम्मेलन हर दो साल पर होता है.

महारानी की इस खबर के बाद ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या उनके उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स को चोगम का अगला प्रमुख नियुक्त किया जा सकता है?