view all

PM का ओमान दौरा: शिव मंदिर में किया दर्शन, मस्जिद में मांगी दुआ

भारत और ओमान के दोपक्षीय संबंधों को लेकर पीएम मोदी वहां के दो उप प्रधानमंत्रियों से चर्चा करेंगे

FP Staff
14:24 (IST)

मस्कट के मशहूर सुल्तान कबूस ग्रांड मॉस्क का दौरा करने के बाद पीएम ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया. मस्जिद की विजिटर बुक पर अपनी एंट्री दर्ज की.

14:16 (IST)

मस्कट के मस्जिद का दौरा करने के बाद पीएम मोदी ने भारत के लिए उड़ान भरी.

14:15 (IST)

पीएम मोदी मस्कट के विश्वप्रसिद्ध मस्जिद सुल्तान कबूस में पहुंचे. 

13:27 (IST)

मस्कट के शिव मंदिर के बाहर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. बदले में पीएम ने भी उनका अभिवादन किया.

13:26 (IST)

मस्कट के शिव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत पूजा-अर्चना की.

12:15 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ओमान में भारत-ओमान बिजनेस मीटिंग में हिस्सा लिया. 

11:55 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान के विदेश मामलों के उप-प्रधानमंत्री सैयद असाद बिन तारिक अल सैद से मुलाकात की.

10:10 (IST)

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम 

-सुबह 9 बजे:- मस्कट में इंडिया-ओमान बिजनेस बैठक में हिस्सा.

-9:45 बजे:- पीएम मोदी ओमान के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों के उपप्रधानमंत्री एचएच सैयद असद बिन तारीक अल सैद से मुलाकात करेंगे.

-10:30 बजे:- मोदी दूसरे उपप्रधानमंत्री एचएच सैयद फहद बिन महमूद अल सैद से मुलाकात करेंगे.

-11:10 बजे:- पीएम मस्कट के शिव मंदिर के दर्शन करेंगे.

-11:45 बजे:- पीएम मोदी मस्कट में स्थित सुल्तान कबूस मस्जिद जाएंगे.

-दोपहर 12:25 बजे:- पीएम मोदी मस्कट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

10:09 (IST)

भारत और ओमान के दोपक्षीय संबंधों को लेकर पीएम मोदी वहां के दो उप प्रधानमंत्रियों से भी चर्चा करेंगे.

खाड़ी देशों की अंतिम यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार देर शाम ओमान पहुंचे. सोमवार को मस्कट में भारत-ओमान बिजनेस बैठक को संबोधित करने के बाद 300 साल पुराने शिवालय का भी दर्शन करेंगे. वह मस्जिद भी जाएंगे.

ओमान से भारत के मजबूत संबंध

भारत और ओमान के दोपक्षीय संबंधों को लेकर पीएम मोदी वहां के दो उप प्रधानमंत्रियों से भी चर्चा करेंगे. इसके बाद वे ओमान के बिजनेस समूह के साथ मुलाकात भी करेंगे.

भारत और ओमान के बीच काफी करीबी संबंध है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच सैन्य अभ्यास भी हो चुके हैं. ओमान हमारे जहाजों को कई सुविधाएं देता है. साथ ही भारत के हवाई जहाजों को तेल भरने की सुविधा भी देता है.

भारत-ओमान में 8 समझौते हुए

पीएम मोदी ने रविवार शाम को ओमान के सुल्तान कबूस बिन से मुलाकात की थी. दोनों नेताओं ने दोपक्षीय मुद्दों पर बात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग सहित 8 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए.

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम 

-सुबह 9 बजे:- मस्कट में इंडिया-ओमान बिजनेस बैठक में हिस्सा.

-9:45 बजे:- पीएम मोदी ओमान के अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों के उपप्रधानमंत्री एचएच सैयद असद बिन तारीक अल सैद से मुलाकात करेंगे.

-10:30 बजे:- मोदी दूसरे उपप्रधानमंत्री एचएच सैयद फहद बिन महमूद अल सैद से मुलाकात करेंगे.

-11:10 बजे:- पीएम मस्कट के शिव मंदिर के दर्शन करेंगे.

-11:45 बजे:- पीएम मोदी मस्कट में स्थित सुल्तान कबूस मस्जिद जाएंगे.

-दोपहर 12:25 बजे:- पीएम मोदी मस्कट से नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.