view all

फिलिस्तीन दौरे के बाद पीएम मोदी आबूधाबी पहुंचे

पीएम मोदी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जिसमें पर्यटन, सूचना तकनीक, खेल और कृषि संबंधित मुद्दे खास रहेंगे

FP Staff
22:21 (IST)

आबूधाबी के क्राउन प्रिंस के साथ डेलिगेशन लेवल वार्ता में पीएम मोदी

22:20 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी में प्रथम हिंदू मंदिर की आधारशिला रखे जाने के साक्षी बनेंगे. पीएम मोदी ने मंदिर का निर्माण करने वाली कमिटि के सदस्यों से आबूधाबी में मुलाकात की

21:13 (IST)

12 फरवरी को पीएम मोदी सुल्तान कुबास मस्जिद में जाएंगे और 11 फरवरी को सुल्तान कुबास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सामुदायिक समारोह को संबोधित करेंगे

20:46 (IST)

पीएम मोदी ने आबूधाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात की

20:31 (IST)

आबूधाबी में पीएम मोदी के स्वागत में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

19:55 (IST)

पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर आबूधाबी पहुंचे

16:21 (IST)

भारत फिलिस्तीन के हितों के प्रति वचनबद्ध है. मैं आपकी शानदार मेहमान नवाजी के लिए फिलिस्तीन का धन्यवाद करता हूं: पीएम मोदी

16:19 (IST)

ग्रामीण विकास और सूचना प्रद्योगिकी में फिलिस्तीन के लिए ट्रेनिंग के स्लॉट को बढ़ाया गया था. हम अपने विकास सहयोग को आगे बढ़ा रहे हैं. द्विपक्षीय स्तर हम मिनिस्ट्रियल लेवल के माध्यम से अपने संबंधों को बेहतर बनाने में सही साबित हुए हैं. हमारे युवाओं निवेश करना और उनके स्किल डेवलेपमेंट में सहयोग करना एक साझी प्राथमिकता है. हमारी आकाक्षाएं फिलिस्तीन युवाओं के भविष्य को लेकर वैसी हैं जैसी हम भारत के युवाओं के प्रति रखते हैं: पीएम मोदी

16:17 (IST)

भारत आर फिलीस्तीन के बीच समझौतों का आदान-प्रदान भी हुआ.

16:16 (IST)

भारत हमेशा फिलिस्तीन के साथ खड़ा हुआ है. जिन कठिनाइयों के बीच फिलिस्तीन आगे बड़ा है. वो प्रशंसनीय है. हम ह्रदय से आप लोगों की सराहना करते हैं. भारत फिलिस्तीन का बहुत पुराना सहयोगी है. हमारी नई पहल के तहत रामल्ला में एक टेक्निकल पार्क शुरू किया है: मोदी

16:16 (IST)

16:15 (IST)

हमारी मित्रता को नवीनता प्रदान करते हुए मुझे खुशी हो रही है. अबू अमार को श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला. अबू अमार भारत के भी एक विशिष्ट मित्र थे. मैं अबू अमार को एक बार फिर आदर पूर्वक श्रद्धांजलि प्रदान करता हूं: पीएम मोदी

15:55 (IST)

पीएम मोदी को ग्रैंड कॉलर के प्रशंसा पत्र में लिखा है कि यह सम्मान आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपके बुद्धिमान और बुलंद नेतृत्व के मान्यता के रूप में, भारत और फिलिस्तीन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा देने के आपने प्रयासों की सराहना करते हुए, और हमारे लोगों के स्वतंत्रता के अधिकारों के समर्थन और क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए दिया जा रहा है.

15:44 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को फिलिस्तीनी राज्य का ग्रैंड कॉलर सम्मान देकर उनका स्वागत किया

14:54 (IST)

पीएम मोदी जॉर्डन के अम्मान से सैन्य हेलीकॉप्टर से रामल्ला के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान आसमान पर एक दिलचस्प नजारा देखने के मिला. 

14:40 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फिलिस्तीन, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की यात्रा के लिए रवाना हुए थे.

तीन देशों की यात्रा पर निकलने से पहले पीएम ने कहा था कि भारत के लिए खाड़ी और पश्चिम एशियाई देश काफी मायने रखते हैं. उनकी इस यात्रा का मकसद इन देशों के साथ संबंधों को मजबूत बनाना है.

14:32 (IST)

अपनी पहली फिलिस्तीन यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जॉर्डन के शाही हेलीकॉप्टर की अगुवाई में इजराइली चॉपर से फिलिस्तीन ले जाया गया.

14:22 (IST)

पीएम मोदी को राष्ट्रपति हेडक्वार्टर में अल-मुकाता कंपाउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

14:11 (IST)

रमल्लाह पहुंचते ही पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात की मजार पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

14:09 (IST)

पीएम फिलीस्तीन के रमल्लाह एयरपोर्ट पर पहुंचे. 

14:06 (IST)

पीएम मोदी अपने ऐतिहासिक दौरे पर फिलिस्तीन पहुंच चुके हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी के तीन देशों-ओमान, फिलिस्तीन और संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज यानी शनिवार को फिलिस्तीन पहुंचेंगे. यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली फिलिस्तीन यात्रा होगी.

पीएम मोदी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. जिसमें पर्यटन, सूचना तकनीक, खेल और कृषि संबंधित मुद्दे खास रहेंगे.

प्रधानमंत्री के फिलिस्तीन पहुंचने से पहले देश के नेताओं में काफी उत्साह है और वो इस दौरे को बहुत खास मान रहे हैं. फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री रामी हमदल्लाह ने पीएम मोदी को विश्व नेता बताया है और कहा है कि अगर वो चाहें तो फिलिस्तीन और इजरायल का झगड़ा समाप्त करा सकते हैं.

पीएम मोदी का फिलीस्तीन में आज का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार)

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज दोपहर 1.20 बजे फिलिस्तीन की राजधानी रामाल्लाह पहुंचेंगे. 1.25 बजे फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासर अराफात के मकबरे पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे.

पीएम मोदी को दोपहर 2.15 बजे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. गार्ड ऑफ ऑनर के कार्यक्रम के बाद मोदी फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ दोपहर 2.30 बजे बैठक करेंगे. शाम 4.10 बजे दोनों नेताओं के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर और इनका अदान-प्रदान होगा.

समझौतों पर दस्तखत के बाद दोनों देशों के प्रमुख एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी अपने इस दौरे के आखिरी देश ओमान के लिए रवाना हो जाएंगे.

भारत और फिलिस्तीन का नाता बहुत पुराना है. एक तरफ भारत इजरायल से अपनी दोस्ती को बढ़ा रहा है तो दूसरी तरफ वह अपने पुराने सहयोगी के साथ भी संबंधों में मजबूती ला रहा है.