view all

टोक्यो में बोले पीएम मोदी- भारत में बनाना चाहता था मिनी जापान, खुशी है कि यहां के लोग भारत में काम कर रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि '2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो बिजनेस करने के मामले में भारत विश्वभर में 140वें स्थान पर था. अब भारत 100वें स्थान पर पहुंच गया है

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से जापान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी वहां भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो में आयोजित भारत-जापान की अफ्रीका और डिजिटल पार्टनरशिप सेमिनार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ साल पहले मैंने भारत में मिनी जापान बनाने की बात कही थी. ये बेहद खुशी की बात है कि अब आप लोग (जापान के लोग) इतने बड़े पैमाने पर भारत में काम कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि '2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो बिजनेस करने के मामले में भारत विश्वभर में 140वें स्थान पर था. अब भारत 100वें स्थान पर पहुंच गया है.

सोमवार को पीएम मोदी ने भारत और जापान के टॉप बिजनेस लीडर्स से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि इस बातचीत के दौरान उन्हें जो जानकारी मिली वो भारत के लिए फायदेमंद होगी. इसी के साथ उन्होंने जापान के बिजनेस लीडर्स को भारत से जुड़ने के लिए कहा है.