view all

नहीं रहे दुनिया के सामने प्लेबॉय मैगजीन लाने वाले ह्यू हेफनर

प्लेबॉय एंटरप्राइजेस ने बयान जारी कर बताया कि 91 साल के हेफनर का उनके घर 'प्लेबॉय मेंशन' पर निधन हुआ है

FP Staff

लोकप्रिय प्लेबॉय मैगजीन के फाउंडर ह्यू हेफनर का निधन हो गया है. प्लेबॉय एंटरप्राइजेस ने बयान जारी कर बताया कि 91 साल के हेफनर का उनके घर 'प्लेबॉय मेंशन' में निधन हुआ है. हेफनर काफी समय से बीमार थे. अगस्त में 'प्लेब्वॉय' के सालाना प्रोग्राम से भी वह दूर रहे थे. रेड स्मोकिंग जैकेट और मुंह में पाइप हेफनर की पहचान थी. उनका जन्म शिकागो में हुआ था. उनके पिता एक स्कूल टीचर थे. हाई स्कूल के बाद ह्यू ने क्लर्क के रूप में आर्मी ज्वॉइन की थी. ह्यू एस्क्वॉयर मैगजीन में कॉपी राइटर भी रहे.

प्लेबॉय मैगजीन की शुरुआत 60 साल पहले 1953 में हुई थी. ये मैगजीन अपने कॉन्टेंट को लेकर पुरुषों के बीच काफी लोकप्रिय है. प्लेब्वॉय एंटरप्राइसेस अब टेलीविजन नेटवर्क, वेबसाइट्स, मोबाइल प्लेटफॉर्म्स और रेडियो के जरिए शौकीनों तक एडल्ट कंटेंट पहुंचा रहा है. सन् 1953 में मैगजीन लॉन्च के 7 साल बाद हेफनर ने प्लेब्वॉय क्लब की शुरुआत की. कहा जाता है कि हेफनर बर्टन ब्राउन के गैसलाइट क्लब से प्रभावित थे, जिसके बाद उन्होंने इसकी शुरुआत की.


शुरुआत में इस क्लब की सालाना मेंबरशिप फीस 25 डॉलर थी. इसकी सफलता और बढ़ती लोकप्रियता के बाद हेफनर ने लंदन, जमैक, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, डेट्रायट, सैन फ्रांसिस्को, बोस्टन, डेस मोइन्स, कनास सिटी और सेंट लुइस और लाग वेगास में क्लब खोले गए. इसके बाद भी दुनियाभर के कई शहरों में प्लेब्वॉय क्लब खोले गए.

इस मैगजीन की जो चीज लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचती है, वो है इसमें छपने वाली तस्वीरें और आर्टिकल्स. बताया जाता है कि हेफनर ने इस मैगजीन की शुरुआत महज 1600 डॉलर से की थी, जिसमें से 1000 डॉलर उन्होंने अपनी मां से उधार लिए थे.

मैगजीन के पहले सेंटरफोल्ड में मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो का न्‍यूड फोटो छपा था, जिसे देख पूरे अमेरिका में हंगामा मच गया और देखते-देखते प्‍लेब्‍वॉय खासतौर पर युवाओं की पहली पसंद बन गई.