view all

आरोपों पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे नवाज शरीफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार और धनशोधन के तीन मामलों में सोमवार को कोर्ट में मौजूद रहेंगे

Bhasha

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार और धनशोधन के तीन मामलों में सोमवार को कोर्ट में मौजूद रहेंगे. नवाज इस केस में आरोपी घोषित हो चुके हैं.

सत्तारूढ़ PML-N ने कहा, ‘शरीफ लंदन नहीं जा रहे हैं और वह सोमवार को इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही कोर्ट में उपस्थित होंगे. बहरहाल, उनके बच्चे कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे.'


पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, 'नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के समक्ष उपस्थित होने का फैसला किया है.' मंत्री ने कहा कि शरीफ के बच्चे- हसन, हुसैन और मरियम और दामाद सफदर लंदन से नहीं आएंगे.

उन्होंने कहा, 'शरीफ के बच्चे अपनी मां कुलसुम की देखभाल में व्यस्त हैं और ऐसे में सोमवार को उनके कोर्ट में उपस्थित होने की संभावना नहीं है.' कोर्ट ने हसन, हुसैन, मरियम और सफदर के लिए जमानती वारंट जारी किया था. जवाबदेही कोर्ट कार्यवाही से लगातार तीसरी बार अनुपस्थित होने पर संदिग्धों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है.

शरीफ की पत्नी कुलसुम गले के कैंसर से पीड़ित हैं और लंदन में उनका उपचार चल रहा है. उनकी हालत स्थिर बताई गई है. शरीफ पांच अक्तूबर को लंदन जा सकते हैं.