view all

नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर को एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद और सेना के पूर्व कैप्टन को भ्रष्टाचार के मामलों में हवाईअड्डे से किया गिरफ्तार

Bhasha

पाकिस्तान के भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद और सेना के पूर्व कैप्टन को भ्रष्टाचार के मामलों में हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया है.

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने लंदन से अपनी पत्नी मरियम नवाज के साथ पाकिस्तान लौटे मोहम्मद सफदर को बेनजीर भुट्टो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया है.


8 सितंबर को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम, बेटे हुसैन और हसन तथा दामाद सफदर के खिलाफ भ्रष्टाचार के तीन मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से एक मामले में एनएबी ने सफदर का नाम शामिल किया है.

दंपति भ्रष्टाचार निरोधी न्यायाधिकरण के समक्ष पेश होने आया था.

एनएबी अधिकारियों ने बताया कि बाद में सफदर को इस्लामाबाद की एक अदालत में पेश किया गया. मरियम को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन वे उसी अदालत में अलग से पेश हुई. शरीफ के वकील ने उनकी पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए उन्हें आज पेशी से छूट देने का अनुरोध करते हुए आवेदन दिया.