view all

हाफिज सईद से जुड़े संगठनों की संपत्ति जब्त करेगा पाकिस्तान!

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने में शरीक हुए तीन अधिकारियों के हवाले से इस बारे में रिपोर्ट छापी है

FP Staff

आतंक के आका हाफिज सईद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पाकिस्तान सरकार 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से जुड़े संगठनों और वित्तीय संपत्तियों को अपने कब्जे में लेने की तैयारी में है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सोमवार को इस बारे में एक रिपोर्ट छापी है.

सरकार ने बीते 19 दिसंबर को अलग-अलग प्रांतीय और संघीय सरकारों के विभागों को एक इस योजना के बारे में विस्तार से ब्योरा दिया था. इस हाई लेवल मीटिंग में शामिल तीन अधिकारियों ने रॉयटर्स को इसकी जानकारी दी.


वित्त विभाग ने 19 दिसंबर को ही 'सीक्रेट' नाम वाला एक दस्तावेज जारी कर सुरक्षा एजेंसियों और देश के पांचों प्रांतीय सरकारों को 28 दिसंबर तक हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन की संपत्तियों को जब्त करने के बारे में एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था.

अमेरिका ने जमात-उद-दावा को आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है. जमात-उद-दावा के नाम से ऑपरेट कर रहे लश्कर-ए-तैयबा की हाफिज सईद ने 1987 में स्थापना की थी. भारत और अमेरिका ने लश्कर को ही मुंबई हमले का जिम्मेदार ठहराया था. 26/11 के मुंबई हमलों में 166 लोगों की मौत हो गई थी.

हांलांकि पाकिस्तान में, ये सभी संगठन 'चैरिटी' की आड़ में काम करते हैं.

हाल के दिनों में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को उसकी धरती से ऑपरेट होने वाले आतंकवादी संगठनों पर रोक नहीं लगाने के लिए कड़ी फटकार लगाई थी.