view all

पाकिस्तान: यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर ट्रांसजेंडर को जिंदा जलाया

पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में ट्रांसजेंडर समुदाय बेहद असुरक्षित है

Bhasha

पाकिस्तान में यौन उत्पीड़न के प्रयास का विरोध करने पर चार लोगों ने कथित तौर पर एक ट्रांसजेंडर को जिंदा जला दिया. शनिवार को उसकी मौत हो गई. ट्रांसजेंडर 80 फीसदी जल चुका था और जब उसे लाहौर के एक अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उसने दम तोड़ दिया.


पुलिस के मुताबिक गुरूवार को लाहौर से करीब 250 किलोमीटर दूर सहीवाल जिले में चार आरोपी ट्रांसजेंडर को एक कैब स्टेशन के पास सुनसान जगह पर ले गए और उसके यौन उत्पीड़न का प्रयास किया. ट्रांसजेंडर ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे आग लगा दी.

पाकिस्तान के उत्तरी इलाके में ट्रांसजेंडर समुदाय बेहद असुरक्षित है. खैबर-पख्तूनख्वा मानवाधिकार निदेशालय ने ट्रांसजेंडरों के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों को गंभीरता से संज्ञान में लिया है और सभी विभागों को निर्देश दिया है कि हाल में हुई ट्रांसजेंडरों की हत्या के मामलों में अपनी जांच के बारे में दैनिक आधार पर उनसे जानकारी साझा करें.