view all

'पनामागेट' में फंसे रह गए नवाज, सुप्रीम कोर्ट ने आगे की जांच का फैसला सुनाया

2 महीने के अंदर संयुक्त जांच टीम को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है

FP Staff

पनामागेट मामले में पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को फौरी तौर पर राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संयुक्त जांच टीम बनाने का फैसला सुनाया है. ये टीम नवाज शरीफ के पनामागेट मामले में भूमिका की जांच करेगी.

इस मामले की सुनवाई पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों वाली एक बेंच कर रही थी. मामले की सुनवाई के दौरान 3 जज नवाज को अयोग्य ठहराने के खिलाफ थे जबकि 2 जज इस मामले में नवाज की भूमिका मानते हुए उन्हें अयोग्य ठहराने के पक्ष में थे.


3-2 से दिए गए फैसले में संयुक्त जांच टीम बनाने का फैसला सुनाया गया. अब इस मामले में नवाज के पैसे कतर भेजे जाने की भी जांच होगी. टीम के सामने नवाज के साथ उनके दोनों बेटों को भी पेश होना होगा. 2 महीने के अंदर संयुक्त जांच टीम को अपनी रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है