view all

इमरान खान को लेकर खुद के बारे में छपे लेख से रेहम खान आगबबूला

रेहम एक पत्रिका में 'इमरान खान मेरे अभी तक के सबसे अच्छे पति रहे हैं' शीर्षक से छपे लेख को लेकर खफा है. उन्होंने इसे 'फेक न्यूज' करार दिया है

FP Staff

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. मगर उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान अब भी उन पर निशाना साध रही हैं.

डेक्कन क्रॉनिकल के अनुसार रेहम ने अब दावा किया कि वो उस पत्रिका के खिलाफ कोर्ट में केस करेंगी जिसने उनके निजी जीवन को लेकर झूठा लेख छापा है. रेहम का दावा है कि उन्होंने यह लेख नहीं लिखा है.


उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'यह मजाक का विषय नहीं है. यह मेरे बारे में गलत प्रचार है और मेरी छवि खराब करने की कोशिश है.'

रेहम ने ट्विटर पर इस लेख के बारे में सफाई देते हुए कहा, यह 'फर्जी खबर' है. यह लेख 'इमरान खान मेरे अभी तक के सबसे अच्छे पति रहे हैं' शीर्षक से छपा है.

1992 में पाकिस्तान को उसका इकलौता क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) हाल में संपन्न हुए नेशनल असेंबली के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. और अब वो अन्य दलों के समर्थन से देश में अगली सरकार बनाने जा रही है.

इमरान खान ने जनवरी, 2015 में इस्लामाबाद में टीवी पत्रकार रेहम खान से शादी की थी

बीबीसी की पत्रकार रह चुकीं रेहम और इमरान खान की शादी 2015 में हुई थी मगर 10 महीने बाद ही दोनों में तलाक हो गया था. रेहम खान ने पिछले दिनों छपी अपनी किताब में इमरान के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. उन्होंने इमरान के बारे में लिखा कि वो समलैंगिक हैं, ड्रग एडिक्ट हैं साथ ही उनके कई अन्य महिलाओं से संबंध हैं.

उन्होंने पिछले दिनों 'रेहम खान' नाम से छपी अपनी ऑटोबायोग्रफी (जीवनी) में यह दावा कर हड़कंप मचा दिया था कि इमरान खान के 5 नाजायज औलाद हैं, जिनमें से कुछ भारतीय भी हैं.

बहरहाल, इमरान खान ने कहा था कि रेहम खान से शादी उनकी सबसे बड़ी भूल है. इसपर रेहम ने पलटवार करते हुए कहा था कि इमरान से शादी उनकी सबसे बड़ी भूल थी.