view all

खबर लीक मामला: नवाज़ शरीफ़ के विशेष सहायक तारिक फातमी की छुट्टी

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हुई प्रमुख बैठक की खबर के सुर्खियों में आने के बाद विवाद पैदा हो गया था

Bhasha

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने अपने भरोसेमंद सहयोगी तारिक फातमी को उनके पद से हटा दिया है. ‘डॉन लीक्स’ मामले में उनकी कथित भूमिका के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से उन्हें हटाने के निर्देश जारी किए गए.

यह कदम एक गुप्तचर सूचना लीक होने के बाद उठाया गया है. एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक के दौरान पाकिस्तान के नागरिक और सैन्य नेतृत्व के बीच टकराव की खबर लीक हो गई है. यह सूचना मीडिया में लीक होने के बाद शरीफ़ ने यह कठोर कदम उठाया.

जांच समिति ने पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के विशेष सहायक फातमी को हटाने की सिफारिश की थी, जिसे शरीफ़ ने मंजूरी दे दी.

मीडिया में खबर लीक होने के बाद पैदा हुआ विवाद 

फातमी को प्रधानमंत्री का करीबी सहयोगी समझा जाता रहा है. उनको पद से हटाया जाना शरीफ़ सरकार के लिए झटका है जो पहले ही पनामा मामले में दबाव का सामना कर रही है.

रिटायर्ड जस्टिस आमिर रज़ा ख़ान की अध्यक्षता वाली समिति में खुफिया ब्यूरो के प्रतिनिधि भी शामिल थे. राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हुई प्रमुख बैठक की खबर के सुर्खियों में आने के बाद विवाद पैदा हो गया था, जिसकी जांच के लिए पिछले साल जांच समिति का गठन किया गया था.