view all

सिद्धू के बचाव में उतरे इमरान, कहा 'शांति दूत' को निशाना बनाने वाले नहीं चाहते अमन

इसी के साथ इमरान ने कहा 'भारत और पाकिस्तान को आगे बढ़ने के लिए कई मुद्दों पर बातचीत कर उन्हें सुलझाना होगा, इसमें कश्मीर मुद्दा भी शामिल है'

FP Staff

इमरान खान के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू का कई लोग जम कर विरोध कर रहे हैं. खासकर उनके पाक आर्मी चीफ को गले लगाने के मसले पर. सिद्धू खुद इस पर सफाई पेश कर चुके हैं लेकिन फिर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब पाक प्रधानमंत्री इमरान खान, सिद्धू के बचाव में उतर आए हैं.

नव निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान आने के लिए शुक्रिया अदा किया. साथ ही उनका विरोध करने वालों को शांति की राह में बाधा पहुंचाने वाला करार दिया. उन्होंने कहा, 'मैं सिद्धू को पाकिस्तान आने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं. वह शांति के दूत बन कर मेरे शपथ ग्रहण समारोह में आए थे. उन्हें पाकिस्तान के लोगों ने बेहद सम्मान और प्यार दिया.'


सिद्धू का विरोध करने वाले नहीं चाहते शांति

इमरान ने पाकिस्तान आने पर सिद्धू की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत में जो लोग सिद्धू की आलोचना कर रहे हैं वह उपमहाद्वीप में शांति बहाल करने में बाधा पैदा कर रहे हैं. इमरान का कहना है 'बिना शांति के हमारे लोगों का विकास नहीं हो सकता.'

इसी के साथ इमरान ने कहा 'भारत और पाकिस्तान को आगे बढ़ने के लिए कई मुद्दों पर बातचीत कर उन्हें सुलझाना होगा, इसमें कश्मीर मुद्दा भी शामिल है.' उन्होंने कहा 'गरीबी मिटाने का और लोगों के विकास का यही अच्छा तरीका होगा कि हम बातचीत के जरिए इन्हें सुलझाएं और व्यापार शुरू करें.'