view all

अमेरिका ने उतरवाए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के कपड़े, वीडियो वायरल

पाकिस्तान के प्रधामंत्री निजी दौरे पर अमेरिका गए हुए थे, उनकी यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए उनके कपड़े तक उतरवा दिए गए

FP Staff

अमेरिका की निजी यात्रा पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी को वहां एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा. अमेरिका से पाकिस्तान के बिगड़ते रिश्तों के बीच सामने आई इस घटना को पाकिस्तान में बड़े अपमान के तौर पर देखा जा रहा है. पाक मीडिया में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

एयरपोर्ट पर अब्बासी की कपड़े उतरवा कर जांच की गई. इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है. पाकिस्तानी समाचार चैनल वीडियो को प्रमुखता से दिखा रहे हैं. इस वीडियो में पाकिस्तानी पीए अब्बासी जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर आम लोगों की तरह ही करड़े उतार कर चेकिंग कराते दिख रहे हैं.


पाकिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, अब्बासी पिछले सप्ताह अपनी बीमार बहन को देखने के लिए अमेरिका गए हुए थे. इसी यात्रा के दौरान उनके साथ एयरपोर्ट पर यह सब हुआ. पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भले ही पीएम अब्बासी निजी यात्रा पर गए हो लेकिन उनके पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट था. वह 22 करोड़ जनता के प्रतिनिधि हैं और अमेरिका को उनका सम्मान करना चाहिए.

अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध फिलहाल अच्छे नहीं चल रहे हैं. अमेरिका ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. पाक को दी जाने वाली रक्षा मदद को भी ट्रंप प्रशासन ने रोक दिया है. अभी हाल ही में अमेरिका ने पाकिस्तान की 7 कंपनियों पर परमाणु व्यापार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए बैन कर दिया है.