view all

‘कुछ लोग’ मेरी सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं: नवाज़ शरीफ़

'मुझे अपनी सरकार के खिलाफ साजिशों का पता है लेकिन आर्थिक विकास की राह पर देश की यात्रा जारी रहेगी'

Bhasha

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने ‘कुछ लोगों’ पर अपनी सरकार के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया है. शरीफ़ की करीबी सहयोगी ने देश में शक्तिशाली प्रतिष्ठान पर उंगली उठाई.

सोमवार को लाहौर में पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शरीफ़ ने कहा, ‘मुझे अपनी सरकार के खिलाफ साजिशों का पता है लेकिन मैं आपको बता दूं कि आर्थिक विकास की राह पर देश की यात्रा जारी रहेगी.’


पाकिस्तान के शक्तिशाली प्रतिष्ठान की ओर इशारों-इशारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘अपनी सरकार के खिलाफ साजिशों के बावजूद’ वह जनता की सेवा करना जारी रखेंगे.

शरीफ़ ने कहा, ‘हमने पाकिस्तान को एक परमाणु शक्ति संपन्न देश बनाया है. और अब तमाम साजिशों के बावजूद उसे आर्थिक रूप से मजबूत राष्ट्र बनाएंगे.’

नवाज़ शरीफ़ और उनके बेटों के खिलाफ पनामा पेपर्स लीक मामले में देश की अदालत में मुकदमा चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित संयुक्त जांच दल शरीफ के बेटों हुसैन और हसन से इस मामले में पूछताछ कर रही है.