view all

मनी लांड्रिंग से निपटने की तैयारी में पाक पीएम, ब्रिटेन से मांगी मदद

इमरान खान ने कहा था कि वह देश को 'लूटने' वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे

Bhasha

पाकिस्तान के वजीए ए आजम इमरान खान ने मनी लांड्रिंग की समस्या से निपटने के लिए ब्रिटेन से सहयोग मांगा है. खान ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे के साथ बातचीत में उनसे इस समस्या से निपटने के लिए सहयोग मांगा. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. इससे एक दिन पहले खान ने कहा था कि वह देश को 'लूटने' वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. खान का ब्रिटेन से यह आग्रह इस दृष्टि से महत्वपूर्ण हो जाता है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके रिश्तेदार भ्रष्टाचार के एक मामले में इस समय जेल में हैं. उनके खिलाफ कथित मनी लांड्रिंग और रिश्वतखोरी के कई अन्य मामले भी हैं.


'डॉन' समाचार पत्र की खबर के अनुसार शुक्रवार को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री 'टेरिजा मे' ने बधाई देने के लिए खान को फोन किया था. मे ने खान के साथ बातचीत में कहा कि उनकी सरकार पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को और सुधारने को प्रतिबद्ध है.

मे ने खान से कहा, 'हम पाकिस्तान के साथ भागीदारी के नए रास्ते खोलने को तैयार हैं.'