view all

पाक PM इमरान खान बोले- अगर युद्ध हुआ तो मेरे और नरेंद्र मोदी के हाथ में नहीं होगा कंट्रोल

इमरान ने कहा, आतंकवाद पर किसी भी तरह की बातचीत चाहते हैं तो हम तैयार हैं

FP Staff

भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'दुनिया में जितने भी युद्ध

हुए हैं, उनके बारे में यह कभी नहीं पता लग पाया कि वो कब खत्म होंगे. मैं भारत से कहना चाहता हूं कि हथियारों के साथ क्या हम इस युद्ध की गणना


कर सकते हैं.'

इमरान ने कहा, 'पहला विश्व युद्ध 6 साल चला, दूसरे में हिटलर रूस को जीतना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वॉर ऑन टेरर में अमेरिका अफगानिस्तान में 17 साल फंसा रहा.'

इमरान खान ने कहा, 'अगर युद्ध शुरू हुआ तो यह केवल मेरे और नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं होगा. अगर आप आतंकवाद पर किसी भी तरह की बातचीत

चाहते हैं तो हम तैयार हैं. हमें समझदारी से चलना चाहिए. हमें साथ बैठकर बात करनी चाहिए.'

न्यूज18 के मुताबिक इमरान ने कहा, 'हमने नरेंद्र मोदी को दावत दी कि वो आएं और पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठक करके हल निकालें. मुझे पता है कि पुलवामा में जो कुछ हुआ है, उसके बाद भारत जिस दर्द से गुजर रहा है वह मुझे पता है. पिछले 10 सालों से, मैं कई अस्पतालों में गया हूं, बम विस्फोट पीड़ितों को देखा है. मुझे पता है कि मरने वालों के परिवारों के साथ क्या होता है.'