view all

पाकिस्तान को चालू खाते का घाटे के लिए 9 अरब डॉलर की जरूरत

पाकिस्तान के आम चुनाव के बाद सत्ता में आई नई सरकार को 12 अरब डॉलर की तुरंत जरूरत है

Bhasha

विदेशी मुद्रा संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चालू खाते के घाटे से निपटने के लिए नौ अरब डॉलर की जरुरत है. पाकिस्तान के नए वित्त मंत्री असद उमर ने कहा इस घाटे को पूरा करने के लिए पाकिस्तान ने फिलहाल अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जाने का कोई निर्णय नहीं लिया है. पाकिस्तान इस समय मुश्किल आर्थिक दौर से गुजर रहा है. पिछले दस साल में उसका कुल कर्ज 28,000 अरब रुपए तक पहुंच गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ पार्टी के नेतृत्व वाली नई सरकार के समक्ष देश की अर्थव्यवस्था सुधारने की चुनौती है.

पाकिस्तान के आम चुनाव के बाद सत्ता में आई नई सरकार को 12 अरब डॉलर की तुरंत जरूरत है. पाकिस्तान संसद के उच्च सदन में सवालों का जवाब देते हुए उमर ने कहा, 'बजट के मुताबिक हमें 9 अरब डॉलर की जरूरत है.... लेकिन हम इसकी जड़ में जाकर समस्या का समाधान करना चाहते हैं, जिसकी वजह से हमें 9 अरब डॉलर का कर्ज लेने को मजबूर होना पड़ रहा है.'


उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के जो उपाय किए जा रहे हैं, उनका दो से तीन साल में नतीजा दिखने लगेगा. इस बीच देश उधार लेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार फासले को पूरा करने के लिए एक योजना पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए आईएमएफ के पास जाने का अभी निर्णय नहीं किया गया है.