view all

पाकिस्तान में 'हाफिज सईद' की नजरबंदी ढोंग: निकम

हेडली ने कहा था, पाकिस्तान सईद को आतंकवादी स्वीकार नहीं करता है

Bhasha

सरकारी वकील उज्ज्वल निकम ने साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के सरगना हाफिज सईद की पाकिस्तान द्वारा नजरबंदी को  ढोंग बताया है.

निकम ने कहा,‘मुझे इस कार्रवाई पर शक है.' उन्होंने कहा कि मुंबई में एक अदालत में अपने बयान में डेविड हेडली ने कहा था कि पाकिस्तान में सईद और जकीउर रहमान लखवी के खिलाफ कोई कार्रवाई होने की संभावना नहीं है.'


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यह स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि सईद एक आतंकवादी है और इस देश को चीन का समर्थन प्राप्त है जिसके क्षेत्र में निहित स्वार्थ है.