view all

'नया पाकिस्तान': इमरान खान ने गैस के दाम में 143 फीसदी का इजाफा किया

पाकिस्तान नए वजीर-ए-आजम का पूरा फोकस पैसे कम खर्च करते हुए देश का कर्ज कम करना है

FP Staff

जब से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं, तब से हर देश से हम भारत की तुलना कर रहे हैं. लेकिन बात अगर पाकिस्तान की करें तो नए वजीर-ए-आजम के आने के बाद वहां महंगाई और बढ़ती जा रही है. अभी तक पाकिस्तान में गैस की कीमतें सबसे कम थी लेकिन अब वहां महंगाई का बोझ बढ़ गया है.

पाकिस्तान की पूरी अवाम को चौंकाते हुए इमरान खान ने अगले महीने से गैस बिल में 10...20... फीसदी नहीं बल्कि 143 फीसदी का इजाफा कर दिया है. इमरान खान गैस की कीमतें बढ़ाकर 94 अरब रुपए जुटाने की तैयारी में हैं. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की जनता दो साल तक मितव्ययिता में उनकी मदद करे और वे देश को विदेशी कर्ज से पूरी तरह बाहर निकाल लेंगे.


महंगाई की मार

घरेलू और कमर्शियल दोनों सेगमेंट में गैस का दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट की इकोनॉमिक कोऑर्डिनेशन कमिटी (ECC) ने यह फैसला सोमवार को लिया और पेट्रोलियम मिनिस्टर गुलाम सरवर खान ने इसका ऐलान किया. सरवर खान ने बताया कि लोअर स्लैब वाले ग्राहकों के लिए 10 फीसदी और हायर स्लैब वाले ग्राहकों के लिए 143 फीसदी का टैक्स लगाया गया है.

इस फैसले का असर 94 लाख ग्राहकों पर पड़ेगा. इसमें 36 लाख ग्राहक लोअर स्लैब हैं.

नए वजीर-ए-आजम का पूरा फोकस पैसे कम खर्च करते हुए देश का कर्ज कम करना है. सरकारी खजाने में पैसे जुटाने के लिए वह पूर्व पीएम नवाज शरीफ की भैंसे बेचने की तैयारी है. लेकिन अब गाज वहां के आम अवाम पर भी गिरने लगी है.