view all

पत्नी से मिल सकेंगे कुलभूषण जाधव, पाकिस्तान ने दी इजाजत

अक्टूबर में पाकिस्तानी राजदूत सोहेल महमूद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी

FP Staff

पाकिस्तान की जेल में कथित जासूसी के आरोप में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी को उससे मिलने की इजाजत दे दी गई है.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान ने ऐसा फैसला किया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान में बंद कुलभूषण जाधव भारतीय नौसेना के रिटायर्ड कमांडर है जिन्हें पाकिस्तान ने अवैध ढंग से पाकिस्तान में पकड़ रखा है.


पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को 3 मार्च, 2016 को पाकिस्तान में अवैध रूप से घुसने और जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था. यह मामला फिलहाल आईसीजे में लंबित है. 18 मई, 2017 को आईसीजे ने कुलभूषण को पाकिस्तान में मिली फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी.

गौरतलब है कि अक्टूबर में पाकिस्तानी राजदूत सोहेल महमूद ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी. कयास लगाए गए थे कि कुलभूषण के मुद्दे पर भी दोनों में बातचीत हुई थी.