view all

पाकिस्तान चुनाव 2018: वोटिंग के दौरान 34 लोगों की मौत, प्रशासन ने पहले से तैयार रखे हैं 1000 कफन

मतदान के दौरान मुठभेड़ों और क्वेटा में हुए आतंकी हमले में कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि पाकिस्तान के अधिकारियों को इस तरह की हिंसा का डर पहले से ही था

FP Staff

पाकिस्तान में आज यानी गुरुवार को संघ और प्रांतों के चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं. मतदान के दौरान सुबह से ही हो रही मुठभेड़ों और क्वेटा में हुए आतंकी हमले में कुल 34 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि पाकिस्तान के अधिकारियों को इस तरह की हिंसा का डर पहले से ही था. इसी के चलते उन्होंने मौत के बाद की प्रक्रिया के लिए तैयारियां पहले से ही कर ली थी.

दरअसल पेशावर में वोटिंग के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए 1,000 कफन पहले से तैयार रखे गए हैं. पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने खुद इसकी जानकारी दी है. सोमवार 23 जुलाई को छपी 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर के डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख ने बताया कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार हैं. वैसे तो शांतिपूर्ण चुनाव होने की उम्मीद है, लेकिन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी की गई है. इसमें 1,000 कफन भी शामिल है.'


पाकिस्तान में चुनाव के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है और यह कई आतंकी हमले झेल चुका है. 10 जुलाई 2018 को एक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे. इनमें आवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार भी शामिल थे. चुनावी घोषणा के बाद से पाकिस्तान में अब तक कुल 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.