view all

पाकिस्तान की बेटी ने सुषमा स्वराज को कहा- मैं भी आपकी बेटी हूं

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की एक कैंसर पीड़िता को इलाज के लिए वीजा देने का वादा किया है

FP Staff

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान की एक कैंसर पीड़िता को इलाज के लिए वीजा देने का वादा किया है. इस मरीज ने ट्विटर के जरिए वीजा की अपील करते हुए स्वराज को अपनी मां बताया था और आजादी की 70वीं सालगिरह की बधाई भी दी थी. पाकिस्तान की रहने वाली फैजा तनवीर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैम जी आप मेरे लिए मां ही हैं, प्लीज मुझे मेडिकल वीजा दे दें. आजादी के 70वें साल की खुशी में मेरी मदद कर दें, धन्यवाद.'

इसके बाद फैजा को रिप्लाई करते हुए सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, 'भारत के स्वतंत्रता दिवस की बधाई के लिए शुक्रिया. हम भारत में आपके इलाज के लिए आपको वीजा दे रहे हैं.'

फैजा करीब एक महीने से वीजा के लिए कोशिश कर रही हैं. इससे पहले वह पीएम मोदी, सलमान खान, गुरमीत राम रहीम आदि से ट्विटर पर मदद मांग चुकी हैं. इससे पहले भी उन्होंने सुषमा स्वराज को कई ट्वीट किए और वीजा की मांग की. एक ट्वीट में फैजा ने लिखा, 'मैम, यहां (पाकिस्तान में) मेरी कोई मदद नहीं कर रहा है, प्लीज मेरी मदद करें.'

एक अन्य ट्वीट में फैजा ने लिखा, 'मैम मैं भी तो आपकी बेटी हूं, आपको आपकी बेटी बुला रही है.' बताते चलें कि पाकिस्तान में सुषमा स्वराज काफी फेमस हैं. भारत आने के लिए वीजा के लिए पाकिस्तान के नागरिक उन्हें अक्सर मैसेज करते हैं. स्वराज ने कुछ महीनों पहले यह साफ किया था कि भारत पाकिस्तान के बीच विवाद के बावजूद पाकिस्तान के जरूरतमंद लोगों को भारत मेडिकल वीजा देना जारी रखेगा.

(साभार न्यूज 18)