view all

एक ही दिन में पाकिस्तान में दूसरा बड़ा आतंकी हमला, 25 लोगों की मौत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं पाक-चीन संबंधों को कमजोर नहीं कर पाएंगी. हमारा संबंध हिमालय जैसा ताकतवर और अरब समुद्र जैसा गहरा है

FP Staff

पाकिस्तान के कराची शहर में शुक्रवार सुबह चीनी दूतावास पर हुए आतंकी हमले में मारे गए दो पुलिसकर्मियों के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में स्थित मदरसे के पास हुए दूसरे बड़े बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 35 अन्य लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि कबिलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में लगे जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ है.

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि दुश्मन प्रांत यहां की शांति बर्दाश्त नहीं कर सका. निर्दोष नागरिकों को टार्गेट करना अमानवीय है.

उन्होंने अस्पतालों को घायलों के लिए उच्च देखभाल प्रदान करने का आदेश जारी करते हुए अलर्ट रहने को कहा. एक ही दिन में यह दूसरी आतंकी गतिविधि है. हांगू विस्फोट से पहले आज सुबह कराची के क्लिफ्टन क्षेत्र में स्थित चीनी दूतावास को टार्गेट करने की कोशिश की गई थी, लेकिन इसमें आतंकी नाकाम हो गए.

वहीं चीन ने भी पाकिस्तान के चीनी दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले की कोशिश की निंदा की है.

इधर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की पूर्ण जांच का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे किन तत्वों का हाथ है, यह पता लगाना जरूरी है. यह घटना पाक और चीन आर्थिक और रणनीतिक सहयोग के खिलाफ षड्यंत्र का हिस्सा है.

हालांकि, ऐसी घटनाएं पाक-चीन संबंधों को कमजोर नहीं कर पाएंगी. हमारा संबंध हिमालय जैसा ताकतवर और अरब समुद्र जैसा गहरा है.