view all

भारत सीपीईसी को नाकाम करने की रच रहा है साजिश: पाकिस्तान

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में लगाया आरोप

IANS

पाकिस्तान ने भारत पर महत्वाकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना (सीपीईसी) को नाकाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने गुरुवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, 'हम भारत (सरकार) की सीपीईसी को नाकाम करने की योजना से वाकिफ हैं'.

उन्होंने कहा कि भारत की पाकिस्तान में दखलंदाजी कोई छिपी बात नहीं है.


उन्होंने कहा कि भारत के परमाणु हथियार दक्षिण एशिया की शांति के लिए खतरा हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत द्वारा बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा कर सकती है.

जकरिया के मुताबिक, बलूचिस्तान से कथित भारतीय जासूस कुलभूषण यादव को गिरफ्तार किया गया है. उसे सीपीईसी के कार्य को प्रभावित करने की कोशिश के तहत पाकिस्तान में प्रवेश कराया गया था. जकरिया का दावा है कि खुद कुलभूषण ने यह बात कबूल की है.

जकरिया ने कहा कि 46 अरब डॉलर की आर्थिक परियोजना सीपीईसी से सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र को लाभ होगा.