view all

पाकिस्तान: सेना प्रमुख ने 13 खूंखार आतंकियों की मौत पर लगाई मुहर

सेना प्रमुख ने 13 कट्टर आतंकवादियों को सुनाई गई मौत की सजा की पुष्टि कर दी है

Bhasha

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने विशेष सैन्य अदालत द्वारा 13 खूंखार आतंकवादियों को सुनाई गई मौत की सजा पर मुहर लगा दी. इन आतंकियों पर 51 सुरक्षाकर्मियों समेत 202 लोगों की हत्या का इल्जाम है.

सेना की मीडिया इकाई अंतर सेवा जनसंपर्क (आईएसपीआर) ने कहा, 'सेना प्रमुख ने 13 कट्टर आतंकवादियों को सुनाई गई मौत की सजा की पुष्टि कर दी है.' दोषी करार दिए गए आतंकी आतंकवाद से जुड़े जघन्य अपराधों में संलिप्त थे.


इन पर सैन्य बलों/ कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमला करने, शैक्षणिक संस्थानों को तबाह करने और बेकसूर लोगों की जान लेने का आरोप था. आईएसपीआर ने कहा, 'वे 151 आम नागरिकों और 51 सुरक्षा अधिकारियों सहित 202 लोगों की हत्या और 249 अन्य को घायल करने की घटना में संलिप्त थे.'