view all

जनरल बाजवा ने कहा 'नाकामी का ठीकरा पाक पर न फोड़े अमेरिका'

इसकी बजाए अमेरिका को युद्धग्रस्त देशों में अपनी नाकामियों के लिए कारण की पड़ताल करना चाहिए

Bhasha

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने दावा किया है कि उनका देश आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह नहीं है. उनका कहना है कि अफगानिस्तान में नाकामी के लिए अमेरिका को इस्लामाबाद पर दोष मढ़ना बंद करना चाहिए.

जनरल बाजवा ने अमेरिकी नेतृत्व को कहा कि इसकी बजाए अमेरिका को युद्धग्रस्त देशों में अपनी नाकामियों के लिए कारण की पड़ताल करना चाहिए.


पाकिस्तानी अखबार ‘द डान’ के मुताबिक, तीन दिवसीय म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में शनिवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख  ने अपने देश की सरजमीं पर आतंकी पनाहगाहों की मौजूदगी से साफ इंकार किया.  साथ ही उन्होंने सीमा पार से अनाधिकृत गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने का आह्वान भी किया. इस सम्मेलन में सेना प्रमुखों और असैन्य नेताओं ने दुनिया में मौजूद सुरक्षा खतरों पर चर्चा की.

जनरल बाजवा ने कहा कि अफगानिस्तान की जमीन पर स्थित आतंकी ठिकानों से पाकिस्तान पर हमला हो रहा है. उन्होंने पाकिस्तान में रह रहे 27 लाख अफगान शरणार्थियों की वापसी की जरूरत पर भी जोर दिया.