view all

पाकिस्तान ने किया अरब सागर में नई मिसाइल का परीक्षण

इस परीक्षण की सफलता से पाक नौसेना और मीडिया में खासा उत्साह है

FP Staff

दक्षिण एशिया में इस समय मिसाइल टेस्टिंग काल चल रहा है. नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट की चिंता से दुनिया अभी उबरी नहीं पाई थी कि पाकिस्तान ने भी अरब सागर में मिसाइल परीक्षण किया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पाकिस्तान के चीफ ऑफ नेवल स्टाफ ऐडमिरल मुहम्मद ज़काउल्लाह खुद इस परीक्षण को देखने के लिए मौजूद थे.

पाकिस्तान की ये मिसाइल एक ऐंटी-शिप मिसाइल है. इस मिसाइल को एक हैलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया. हवा से जहाज पर मार करने वाली इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद पाक नौसेना और मीडिया में खासा उत्साह है. उनका दावा है कि ये मिसाइल हेलीकॉप्टर से लॉन्च किए जाने की क्षमता के चलते बड़े इलाके पर पहले ज्यादा सटीक तरीके से निगरानी कर पाएगी.


पाकिस्तानी नौसेना की तरफ से एडमिरल ज़काउल्लाह ने कहा की ये मिसाइल पाकिस्तान की युद्ध क्षमता को नए स्तर पर ले जाएगा.