view all

मां और पत्नी से हुई जाधव की मुलाकात पर पाक ने कहाः यह आखिरी नहीं

पाक विदेश कार्यालय ने जाधव का एक वीडियो संदेश भी जारी किया जिसमें उन्हें अपनी पत्नी और मां से मुलाकात कराने के लिए पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करते देखा जा सकता है

Bhasha

पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के मामले में बंद भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव ने पाक के विदेश मंत्रालय में अपनी पत्नी और मां से मुलाकात की, लेकिन उनके बीच कांच की एक दीवार थी. पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी के बाद से जाधव की उनसे यह पहली मुलाकात है.

करीब 40 मिनट की बैठक भारी सुरक्षा वाले विदेश मंत्रालय की इमारत में हुई. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने मई में पाकिस्तान से जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर रोक के लिए कहा था.


विदेश कार्यालय ने जाधव का एक नया वीडियो संदेश भी जारी किया जिसमें उन्हें अपनी पत्नी और मां से मुलाकात कराने के लिए पाकिस्तान सरकार का शुक्रिया अदा करते देखा जा सकता है.

पाकिस्तान ने इस मुलाकात को देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन के मौके पर मानवीय कदम के तौर पर प्रदर्शित किया.

कायदे आजम अली जिन्ना के जन्मदिन पर मानवीय कदम के तौर पर दी गई मुलाकात की इजाजत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर कमांडर जाधव की पत्नी और मां की उनसे मुलाकात की मानवीय कदम के तौर पर अनुमति देता है.

ट्वीट में जाधव की पहचान भारत के पूर्व नौसैनिक अधिकारी के रूप में की गई है. पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षा बलों ने जाधव को उसके अशांत बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था. पड़ोसी देश ने यह दावा भी किया कि जाधव ईरान से पाकिस्तान में घुसे थे. दावा किया गया कि उनके पास एक भारतीय पासपोर्ट था जिसमें उनकी पहचान हुसैन मुबारक पटेल के रूप में की गई.

हालांकि भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था जहां वह भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद कारोबार के सिलसिले में थे. फैसल ने यह ट्वीट भी किया कि इस्लामी परंपराओं की रोशनी में मुलाकात तय की गई और यह पूरी तरह मानवीय आधार पर थी.

टीवी पर दिखाए जा रहे फुटेज में जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतनकुल, भारत के उप उच्चायुक्त जेपी सिंह और एक पाकिस्तानी महिला अधिकारी के साथ विदेश मंत्रालय के आगा शाही ब्लॉक में प्रवेश करते दिख रहे हैं. उनके प्रवेश के बाद दरवाजा बंद हो गया.

शीशे की दीवार के एक पार थे जाधव तो दूसरी पार मां और पत्नी

बाद में पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने जाधव के अपनी पत्नी और मां से कांच की स्क्रीन के पीछे से बात करते हुए तस्वीरें जारी की हैं. उन्होंने एक इंटरकॉम के जरिए बातचीत की.

विदेश कार्यालय ने कहा कि दोपहर करीब 1:35 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:05 बजे) बैठक शुरू हुई और करीब 40 मिनट चली. जिसके बाद सभी लोग बाहर निकले और सफेद एसयूवी वाहन में जाते दिखाई दिए.

दोनों महिलाएं सोमवार को एक व्यावसायिक उड़ान से दुबई के रास्ते इस्लामाबाद पहुंची थीं. विदेश मंत्रालय जाने से पहले उन्होंने करीब आधा घंटा भारतीय दूतावास में बिताया. जाधव का परिवार एक बार फिर कुछ देर के लिए मिशन पहुंचा और वहां दुबई के रास्ते भारत की उड़ान पकड़ने के लिए हवाईअड्डे रवाना हो गया. बैठक से पहले परिवार की सुरक्षा जांच की गई.

जाधव की मां और पत्नी ने नमस्ते कहकर किया मीडिया का अभिवादन

इस मुलाकात की सारी जानकारी पाकिस्तान विदेश मंत्रालय द्वारा जारी ट्वीट और तस्वीरों के माध्यम से दी गई. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने पहले आगंतुकों की तस्वीर के साथ ट्वीट किया था कि कमांडर जाधव की मां और पत्नी विदेश मंत्रालय पाकिस्तान में आराम से बैठी हैं. हम अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करते हैं. पाकिस्तान की ओर से मुलाकात में विदेश कार्यालय निदेशक डॉ फारिहा बुगती उपस्थित थीं.

मंत्रालय पहुंचने के बाद जाधव की मां और पत्नी ने मीडियाकर्मियों का अभिवादन नमस्ते कहकर किया लेकिन उनके सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने मंत्रालय से लौटते वक्त भी संवाददाताओं से कोई बात नहीं की. हालांकि पत्रकार सवाल पूछते रहे.

जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के बाद फैसल ने मीडिया को जानकारी दी. यह मुलाकात राजनयिक जेपी सिंह की मौजूदगी में हुई थी. फैसल ने कहा कि यह ‘कंसुलर एक्सेस’ नहीं है.

पाक ने नहीं दी थी कंसुलर एक्सेस

फैसल ने कहा कि यह मुलाकात कंसुलर एक्सेस नहीं थी क्योंकि हमने भारत को बताया था कि उसके राजनयिक मुलाकात को देखेंगे लेकिन उन्हें बोलने या इसमें भाग लेने की इजाजत नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि आगंतुकों के साथ गए जेपी सिंह को बोलने या सुनने की इजाजत नहीं थी और वह इस बारे में जानते थे.

कंसुलर संपर्क प्रदान करने के एक सवाल पर फैसल ने कहा कि इस पर सारे फैसले पाकिस्तान के कानून और हितों के आधार पर लिए जाएंगे. पाकिस्तान जाधव को भारतीय कंसुलर संपर्क प्रदान करने से इस आधार पर बार-बार मना करता रहा है कि जासूसी से जुड़े मामलों में ऐसा नहीं हो सकता.

पाक ने कहा, मुलाकात सकारात्मक रही, यह अंतिम मुलाकात नहीं

फैसल ने कहा कि मुलाकात सकारात्मक रही और दोनों पक्षों ने विस्तार से बात कीं. उन्होंने कहा कि यह अंतिम मुलाकात नहीं है. यह स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए. अधिकारियों के मुताबिक मीडिया के सामने जाधव का वीडियो चलाया गया जो उनके परिवार से मुलाकात से पहले रिकार्ड किया गया था.

जाधव ने संक्षिप्त वीडियो संदेश में कहा कि मैंने अपनी मां और पत्नी से मुलाकात का अनुरोध किया था. मैं इस कदम के लिए पाकिस्तान सरकार का शुक्रगुजार हूं. जाधव उनके परिवार के पहुंचने से पहले ही मंत्रालय की इमारत में थे. यह नहीं पता कि विदेश मंत्रालय लाने से पहले उन्हें कहां रखा गया था. टीवी फुटेज में करीब सात वाहनों के काफिले में जाधव के परिवार को शहर में आते हुए दिखाया गया.

अधिकारियों के मुताबिक किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मंत्रालय में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए थे, जिनमें शार्पशूटर भी थे. कांस्टीट्यूशन एवेन्यू जाने वाली सड़कों पर यातायात बंद था, जहां विदेश मंत्रालय स्थित है.

पाकिस्तान ने 20 दिसंबर को जाधव की पत्नी और मां को उनसे मिलने के लिए इस्लामाबाद आने का वीजा जारी किया था.

पाक सैन्य अदालत ने सुनाई थी मौत की सजा

47 वर्षीय जाधव को अप्रैल में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों में मौत की सजा सुनाई थी. जिसके बाद भारत ने मई में अंतर्राष्ट्रीय अदालत का रुख किया था. इस मामले में मार्च या अप्रैल में एक और सुनवाई हो सकती है.

इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने पाकिस्तान के एक चैनल को बताया था कि पाक ने भारत को जाधव से कंसुलर संपर्क प्रदान किया है क्योंकि जाधव की मां और पत्नी के साथ एक भारतीय राजनयिक होंगे.

भारत में अधिकारियों ने इस बयान को महत्व नहीं देते हुए कहा था कि भारतीय राजनयिक केवल जाधव के परिवार के साथ हैं और इसे ‘कंसुलर एक्सेस’ नहीं कहा जा सकता.