view all

अगले दो साल में अंतरिक्ष में लोगों को भेजेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल का कहना है कि उनके विमान एफ-16 से बेहतर हैं

FP Staff

पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल सोहेल अमन ने कहा है कि अगले दो साल में पाकिस्तान अंतरिक्ष में आदमी को पहुंचाने में सक्षम होगा. इशके लिए चीन उसका सहयोग करेगा. सोहेल गुरुवार को इस्लामाबाद में एयरटेक-17 कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. एयरटेक-17 पाकिस्तान का सबसे बड़ा टेक्नॉलजी ओलंपियाड है.

पाक वायुसेना चीफ ने कहा कि वो चीन के साथ मिलतर अगली पीढ़ी के एयरक्राफ्ट पर काम कर रहे हैं. पाकिस्तान का ये भी कहना है कि उसके जेएफ-17 फाइटर एयरक्राफ्ट एफ-16 विमानों से बेहतर हैं.


वैसे आपको बता दें कि चीन ने 2003 में यांग लिवेई नाम के अंतरिक्ष यात्री को स्वतंत्ररूप से अंतरिक्ष में भेजा था. मगर मंगल मिशन में भारत से पिछड़ने के बाद स्पेस प्रोग्राम को और तेज कर रहा है.