view all

पाकिस्तान ने माना, उत्तर कोरिया की परमाणु तकनीक उससे बेहतर

वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान ने बीबीसी उर्दू को दिए इंटरव्यू में कहा कि उत्तर कोरिया अपने काबिल वैज्ञानिकों की वजह से एक सक्षम परमाणु ताकत है

FP Staff

पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कदीर खान ने स्वीकार किया है कि उत्तर कोरिया की परमाणु तकनीक पाकिस्तान से कहीं बेहतर है. उन्होंने इस मामले में उत्तर कोरिया को पाकिस्तान द्वारा किसी भी तरह की मदद देने की बात से इनकार किया है.

सोमवार को कदीर खान ने बीबीसी उर्दू को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि उत्तर कोरिया अपने काबिल वैज्ञानिकों के समूह की वजह से एक सक्षम परमाणु ताकत है.


डॉक्टर अब्दुल कदीर खान को पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का जनक कहा जाता है. मिसाइल कार्यक्रम के लिए वो दो बार उत्तर कोरिया की यात्रा कर चुके हैं. कदीर खान ने कहा 'रूस में प्रशिक्षण हासिल करने वाले उनके वैज्ञानिक बेहद काबिल हैं'

उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उसने ऐसे हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया है जिसे लंबी दूरी की मिसाइल पर लगाया जा सकता है .

उन्होंने कहा कि अमेरिका के विरोधी रूस और चीन वो देश हैं जो उत्तर कोरिया का साथ देना नहीं छोड़ेंगे.

पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक से जब यह पूछा गया कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम में पाकिस्तान की क्या भूमिका है. इसपर उन्होंने कहा 'इसकी कोई तुलना नहीं है. उनके पास हमसे कहीं बेहतर तकनीक है. हमारी तकनीक पुरानी और पारंपरिक है.'

उत्तर कोरिया द्वारा हाल में किए हाइड्रोजन बम के परीक्षण पर कदीर खान ने कहा 'परमाणु बम की तुलना में हाइड्रोजन बम काफी ज्यादा ताकतवर होते हैं. इसे इस तरह समझें तो, एक परमाणु बम विस्फोट से डेढ़ से दो किलोमीटर तक के दायरे को तबाह और बर्बाद किया जा सकता है. लेकिन एक हाइड्रोजन बम से पूरे का पूरा शहर तहस-नहस और खत्म हो सकता है.'