view all

पाकिस्तान का आरोप: हमारे घरेलू मामलों में दखलंदाजी कर रहा है भारत

पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर भारतीय जासूस कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी का हवाला देकर आरोप लगाया

IANS

पाकिस्तान ने गुरुवार को अपने घरेलू मामलों में भारत पर दखलंदाजी का आरोप लगाया है. पाकिस्तान का दावा है कि क्षेत्र में होने वाली आतंकवादी गतिविधियों को भारत से आर्थिक मदद मिल रही है.

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने इस्लामाबाद में कहा, 'पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान के अंदरूनी मामलों में भारत दखलंदाजी कर रहा है.'


उन्होंने कहा, 'पाकिस्तानी सरजमीं पर भारतीय जासूस कुलभूषण यादव की गिरफ्तारी इसका सबूत है.'

क्या हैं भारत पर आरोप ?

भारतीय नागरिक कुलभूषण यादव को रॉ का एजेंट होने, बलूच आंदोलन को हवा देने और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरीडोर परियोजना को नुकसान पहुंचाने की कोशिश के आरोप में मार्च 2016 में बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।

मार्च की शुरुआत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सीनेट में कहा था कि यादव पर केस दर्ज कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला तैयार किया जा रहा है.

जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कश्मीर में मुसलमानों का समर्थन करते हुए दावा किया कि वह भारत के 'अत्याचार' के पीड़ित हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, जकारिया ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कहा है कि 'निर्दोष कश्मीरियों का संहार' बंद करने के लिए वह भारत से अनुरोध करे.