view all

भारत चाहे तो हमारी परमाणु क्षमता आजमा सकता है- पाक सेना

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि बिपिन रावत का बयान किसी जनरल की तरह नहीं है

FP Staff

पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना प्रमुख का जवाब दिया है. पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तान की उनके मुल्क के न्यूक्लियर हथियार खासतौर पर पूर्व(भारत) से आने वाले किसी भी खतरे को खत्म करने में सक्षम हैं.

इससे पहले भारतीय जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि सेना पाकिस्तान के 'न्यूक्लियर ब्लफ' का जवाब देने और सीमा पार कर कोई ऑपरेशन करने में सक्षम है, अगर सरकार सेना को ऐसा करने का आदेश देती है.


पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि अगर भारतीय सेना कोई दुस्साहस करती है को पाकिस्तान उसका जवाब देने में सक्षम है. गफूर ने ये भी कहा कि जनरल रावत का बयान किसी 4 सितारा अधिकारी के स्तर का नहीं है.

मेजर जनरल गफूर ने अपने बयान में जोड़ा कि दोनों देशों के पास परमाणु क्षमता होने के बाद से भारत पारंपरिक युद्ध छेड़ने की स्थिति में नहीं है. मगर पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षा के लिए हैं, न कि हमले के लिए. दो देशों के बीच परमाणु हथियारों के चलते जंग की जगह नहीं है.