view all

सर्वे: महज 44 फीसदी अमेरिकी ट्रंप के काम से खुश

ट्रंप राष्ट्रपति का दायित्व निभाने लायक नहीं हैं

IANS

अमेरिकी नागरिक नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कामकाज से खुश नहीं हैं. ओबामा से कार्यभार लेने के एक महीने बाद ज्यादातर अमरिकियों ने उनके काम के तौर-तरीके पर असहमति जताई है.

उनके कामकाज को पसंद करने वाले लोगों की संख्या महज 44 फीसदी है. 'एनबीसी न्यूज' और 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' के संयुक्त सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. यह सर्वे 18 से 22 फरवरी के बीच हुआ है.


इस दौरान 48 फीसदी अमरिकियों ने राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप को नकारा है. 32 फीसदी अमरिकियों का कहना था कि ट्रंप के कामकाज का पहला महीना बताता है कि वह राष्ट्रपति का दायित्व निभाने लायक नहीं हैं.

47 फीसदी लोगों को पसंद नहीं हैं ट्रंप

राष्ट्रपति पद संभालने के पहले महीने की चुनौतियों के बारे में पूछे जाने पर 52 फीसदी लोगों ने कहा कि ट्रंप शासन के सामने ज्यादा चुनौतियां आ रही हैं जबकि 43 फीसदी लोगों ने कहा ऐसा सबके साथ होता है.

'एनबीसी' न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया आंकड़ा ट्रंप द्वारा कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किए जाने से दो दिन पहले आया है.