view all

ब्रिटेन में तेजाब के साथ पकड़े जाने पर 6 महीने की जेल

ब्रिटिश सरकार का बनाया यह कानून इस साल के आखिर से प्रभावी तौर पर लागू हो जाएगा

Bhasha

ब्रिटेन में सार्वजनिक जगहों पर तेजाब लेकर घूमते पाए जाने वाले शख्स को दूसरी बार ऐसा करना मुश्किल पड़ सकता है. सरकार ने ऐसे किसी भी शख्स को तेजाब के साथ पकड़े जाने पर उसे 6 महीने जेल की सजा देने का फैसला किया है.

सार्वजनिक रूप से तेजाब रखने का अपराध करने वाले पर नया कानून लागू होगा. अगर कोई शख्स ऐसे पदार्थ के साथ पकड़ा जाता है तो उसे इसे रखने का उचित कारण बताना पड़ेगा.


ब्रिटेन की गृह मंत्री सराह न्यूटन ने कहा, ‘हम इसे चाकू रखने जैसे गंभीर मामले की तरह ही देख रहे हैं. ऐसे में हम इसे रखने के अपराध को चाकू रखने के अपराध के जैसा व्यवहार करेंगे ताकि अगर आप दूसरी बार तेजाब लेकर मिलते हैं तो आपको सजा मिलेगी.’

नए कानून का प्रस्ताव शनिवार को गृह कार्यालय के परामर्श दस्तावेज के भाग के तौर पर जारी किया गया है. यह इस साल के आखिर से प्रभावी हो जाएगा.

ब्रिटिश पुलिस ने नवंबर 2016 से लेकर इस साल अप्रैल के बीच तेजाब जैसे पदार्थ से हमला करने के 408 मामले दर्ज किए हैं.