view all

नहीं रहे 'पॉन स्टार्स' के 'ओल्ड मैन' रिचर्ड हैरिसन

2009 में टीवी पर पहली बार प्रसारित होने वाला यह शो 'पॉन स्टार्स' अभी तक लोगों का पसंदीदा कार्यक्रम है

FP Staff

हिस्ट्री टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'पॉन स्टार्स' के 'ओल्ड मैन' की मौत हो गई है. नेवी से रिटायर 77 वर्षीय ओल्ड मैन का असली नाम रिचर्ड हैरिसन था. उनकी मौत हो जाने की जानकारी उनके बेटे रिक हैरिसन ने दी, जो खुद पॉन स्टार्स के चेहरों में से एक हैं. रिक ने कहा 'वो मेरे हीरो थे और मैं बहुत किस्मत वाला हूं कि ओल्ड मैन मेरे पापा थे.'

हालांकि अभी ओल्ड मैन की मौत की वजह सामने नहीं आई है. लेकिन यह साफ है कि उनकी मौत के बाद उनके फैन्स उन्हें बहुत याद करने वाले हैं. अपने सख्त रवैये से पॉन शॉप शो पर अलग पहचान बनाने वाले ओल्ड मैन की उपस्थिति को कोई भुला नहीं सकता.


मालूम हो कि रिचर्ड हैरिसन एक पूर्व नौसैनिक थे. वह अपने शो पर भी अक्सर अपने अनुभवों को साझा करते थे. बता दें कि ओल्ड मैन ने अस्सी के दशक में वेगास में गोल्ड एंड सिल्वर पॉन शॉप खोली थी. उनके बेटे रिक भी उनके साथ थे. इस परिवार पर जब प्रॉड्यूसर्स की नजर पड़ी तो उन्होंने इनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर एक शो ही बना दिया. 2009 में टीवी पर पहली बार प्रसारित होने वाला यह शो पॉन स्टार्स अभी तक लोगों का पसंदीदा कार्यक्रम है.