view all

अमेरिका के गोदाम में लगी आग, 33 मरे

ऑकलैंड के इतिहास की सबसे भयानक अग्निकांड

IANS

न्यूयॉर्क: अमेरिका के ऑकलैंड में शुक्रवार रात को एक गोदाम में लगी आग में 33 लोगों की मौत हो गई है. दो मंजिले गोदाम में लगी यह आग ऑकलैंड के इतिहास की सबसे भयानक अग्निकांड है. यह आग यहां एक पार्टी के दौरान लगी.

अफसरों का कहना है कि इमारत में फायर अलार्म और छिड़काव प्रणाली के इंतजाम नहीं थे. इमारत को प्रशासनिक मंजूरी भी नहीं मिली थी. जांचकर्ता आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं.


कैलीफोर्निया की अलेमेडा काउंटी के शेरिफ कार्यालय के सार्जेंट रे केली ने कहा कि गोदाम के लगभग 20 फीसदी क्षेत्र की तलाशी ली गई है. यह आग शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 11.30 बजे लगी.

अफसरों ने रविवार को मृतकों की संख्या नौ से बढ़ाकर 24 बताई थी.

घटनास्थल से मलबे को हटाने के लिए भारी मशीनें लाई गए हैं.

रे केली ने पिछले संवाददाता सम्मलेन में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि इमारत में कितने लोग थे और कितने बचे हैं. इसका मतलब यह है कि लोगों की सटीक संख्या का पता नहीं चल पाया है.

उन्होंने रविवार को कहा था कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.