view all

अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के 'काम' आए चौकन्ने डोभाल

हवा के झोंके में उड़ गए प्रधानमंत्री के बयान के पन्नों को समेटकर उन्हें वापस लौटाया

FP Staff

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असहज होने से बचा लिया. देश की सुरक्षा के लिए कारगर रणनीति बनाने वाले डोभाल ने अमेरिका में भारत की मिट्टी पलीद होने से बचाया.

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस में जब मीडिया से बातचीत करने आए तो हवा का तेज झोंका उनके बयान के कुछ पन्नों को उड़ाकर ले गया.


पीएम मोदी इसकी वजह से असहज होते इससे पहले चौकन्ने अजीत डोभाल ने बयान के पन्नों को फौरन समेट लिया और उसे प्रधानमंत्री को सौंप दिया.

प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी पहली मुलाकात के बाद उनकी टिप्पणियों को ध्यान से सुन रहे थे. उसी दौरान उनके पहले से तैयार बयान के कुछ पन्ने तेज हवा के कारण उड़ गए.

डोभाल कुछ अन्य वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों के साथ अगली पंक्ति में बैठे थे. उन्होंने तुरंत ही उन पृष्ठों का समेटा और प्रधानमंत्री को लौटा दिया.