view all

अमेरिका में रह रहे एनआईआई 500 गांव लेंगे गोद

समारोह में 1000 से अधिक प्रभावशाली एनआरआई नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है

Bhasha

अमेरिका में रह रहे एनआरआई भारत के ग्रामीण इलाकों को विकसित करने के प्रयासों के तहत देश के 500 गांवों को गोद लेंगे.

इस संबंधी घोषणा एक जुलाई को सिलिकॉन वैली में ‘बिग आइडियाज फॉर बेटर इंडिया’ सम्मेलन के दौरान की जाएगी.


बयान में मंगलवार को कहा गया कि ओवरसीज वॉलंटियर फॉर बेटर इंडिया द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर भाषण देंगे. इस समारोह में 1000 से अधिक प्रभावशाली एनआरआई नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है.

ओवीबीआई अध्यक्ष सतेज चौधरी ने बताया कि किसानों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं, बेरोजगारी की उच्च दर और तत्काल सहयोग की आवश्यकता के आधार पर इन 500 गांवों का चयन किया गया है.

इस समारोह में मानव तस्करी पर भी चर्चा की जाएगी

उन्होंने कहा, ‘हम साल 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने में मदद करने के लिए भूवैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों और उद्यमियों को साथ ला रहे हैं.’ इस समारोह में भारत में कृषि, शासन एवं मानव तस्करी संबंधी सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं से निपटने पर चर्चा की जाएगी.

ओवीबीआई ने पिछले साल एक जल सम्मेलन आयोजित किया था और नदी पुनरुद्धार परियोजनाओं पर काम कर रही आर्ट ऑफ लिविंग टीम के साथ अमेरिका के कई विशेषज्ञों को सफलतापूर्वक जोड़ा था.