view all

क्या जापान पर परमाणु हमला करने वाला है नॉर्थ कोरिया?

नॉर्थ कोरिया की ओर से जारी एक लेख में जापान को परमाणु हमले की धमकी दी गई है

FP Staff

पूर्वी एशिया में तनाव बढ़ता जा रहा है. उत्तर कोरिया ने मंगलवार को जापान को परमाणु हमले की धमकी दी है. इससे पहले जापान अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर कोरिया से बातचीत न करने की अपील कर रहा था ताकि दबाव बनाया जा सके.

कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (KCNA) के कोरिया की राजधानी प्योंग्यांग से प्रकाशित एक लेख में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के यूएन महासभा में दिए गए भाषण का जवाब दिया गया है. आबे ने इस भाषण में कहा था कि कोरिया पर दबाव चाहिए बातचीत नहीं.


कोरिया की तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया है कि जापान कोरियन प्रायद्वीप पर समस्या का दिखावा करने की रणनीति चल रहा है जिसका उद्देश्य राजनीतिक फायदा उठाना है. जापान अपना सैन्यीकरण करना चाहता है और इसी के साथ वर्तमान शासन को भ्रष्टाचार और अनियमिताओं के आरोपों से बचाना चाहता है.

इस लेख में ये भी कहा गया है कि जापानी प्रधानमंत्री आबे के गंदे राजनीतिक लक्ष्य पहले ही सामने आ चुके हैं. जापान की इन सब हरकतों के चलते कोरियन प्रायद्वीप में तनाव बढ़ रहा है. जापान का ये आत्मघाती कदम उसके आसमान के ऊपर परमाणु बादल लेकर आएगा.