view all

नॉर्थ कोरिया के किम जोंग-उन ने अपनी बहन को दिया अहम पद

किम ने देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की जमकर तारीफ की

Bhasha

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अपनी बहन को सत्तारूढ़ पार्टी में एक वरिष्ठ पद सौंप दिया है. किम ने देश के परमाणु हथियार कार्यक्रम की तारीफ की, जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित हुआ.

उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जोंग-उन ने अपनी बहन किम यो-जोंग को सत्तारूढ़ पार्टी के शक्तिशाली पोलित ब्यूरो का एक वैकल्पिक सदस्य बनाया है. पोलित ब्यूरो नीति निर्धारक निकाय है और जोंग-उन उसकी अध्यक्षता करते हैं.


शनिवार को पार्टी की बैठक में बीसियों अन्य शीर्ष अधिकारियों की घोषणा हुई. यो-जोंग की पदोन्नति की घोषणा भी इसी में हुई. यो-जोंग की 27-28 साल की हैं. हाल-फिलहाल वे अहम कार्यक्रमों में अकसर अपने भाई के साथ दिख रही हैं.