view all

उत्तर कोरिया से खतरा बेहद नाजुक स्तर पर पहुंचा: जापानी रक्षा मंत्री

उन्होंने कहा है कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को मिल कर इस संकट का हल ढूंढना होगा

FP Staff

जापान के रक्षा मंत्री इत्सुनोरी ओनोदेरा ने कहा है कि उत्तर कोरिया की तरफ से खतरा नाजुक स्तर तक पहुंच चुका है और इसका किसी वास्तविक लड़ाई में बदलना तय है.

उन्होंने कहा है कि अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया को मिल कर इस संकट का हल ढूंढना होगा. रक्षा मंत्री का यह बयान जापान की चिंता को साफ़ दर्शाता है. उनका यह बयान उन सधे हुए बयानों से एकदम अलग है जो अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री सोंग यंग-मू ने दिए थे.


फिलिपींस में मिले तीनों रक्षा मंत्री

तीनों रक्षा मंत्री ने फिलिपींस में मुलाकात की थी. जापानी रक्षा मंत्री ने कहा, 'उत्तर कोरिया की तरफ से खतरा अभूतपूर्व और नाजुक स्तर तक पहुंच चुका है इसलिए हमें इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने होंगे.

इसके अलावा दक्षिण कोरिया और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों ने भी उत्तर कोरिया की तरफ से बढ़ते खतरे पर चिंता जाहिर की.