view all

नार्थ कोरिया ने फिर दागी मिसाइल, जापान में हलचल

नार्थ कोरिया के मिसाइल जापान के क्षेत्र में गिरी

Bhasha

परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने चार बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया. जापान ने कहा है कि इनमें से तीन मिसाइलें उसके क्षेत्र में गिरी.

प्योंगयांग ने पिछले महीने एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी, जो अक्तूबर के बाद दागी गई पहली मिसाइल थी. सोल ने इसके बारे में कहा था कि यह मिसाइल दागने का मकसद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए प्रशासन की प्रतिक्रिया को परखना था.


सोल ने कहा कि पूर्वी सागर में कई मिसाइलें दागी गईं. पूर्वी सागर को जापान सागर के नाम से भी जाना जाता है. दक्षिण कोरिया एवं अमेरिका और जानकारी के लिए डेटा पर नजर रखने की खातिर ‘‘गहनता से विश्लेषण’’ कर रहे हैं.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इसकी मारक क्षमता करीब 1000 किलोमीटर है.’’ सोल ने कहा कि उसके सशस्त्र बल ‘‘उत्तर कोरिया की ओर से किसी अन्य भड़काउ कार्रवाइयों को लेकर उसकी सेना पर नजर रख रहे हैं और सैन्य तत्परता बनाए हुए हैं.’’

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने कहा कि उत्तर कोरिया ने ‘‘लगभग एक साथ’’ चार मिसाइलें दागीं जिनमें से तीन जापान के विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में गिरीं.