view all

ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात से पहले नॉर्थ कोरिया ने जापान के समुद्र में दागी मिसाइल

इस पर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उसके पास कार्रवाई के सभी विकल्प मौजूद हैं.

FP Staff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की मुलाकात से एक दिन पहले उत्तरी कोरिया ने जापान के समुद्र में एक बलास्टिक मिसाइल दागी है. माना जा रहा है कि ये मिसाइल टेस्ट इसलिए किया गया है ताकि उत्तरी कोरिया की अड़ियल सरकार से निपटने के लिए ट्रंप और जिनपिंग के बीच मतभेद पैदा किया जा सके.

चीन को उत्तरी कोरिया का करीबी माना जाता है. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया का 90 प्रतिशत व्यापार चीन के साथ होता है. इसके अलावा तेल की सप्लाई को लेकर भी वो पूरी तरह चीन पर ही निर्भर है. वहीं दक्षिण कोरिया का कहना है कि मिसाइल सिंपो के पास नॉर्थ कोरिया के ईस्ट कोस्ट से लॉन्च की गई थी, जो कि जापान के समुद्र में गिरने से पहले करीब 37 मील दूर तक गई.


उत्तरी कोरिया के एक बार फिर मिसाइल दागने को लेकर अमेरिका ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उसके पास कार्रवाई के सभी विकल्प मौजूद हैं. दूसरी ओर यूएस पेसिफिक कमांड ने कहा है कि मिली जानकारी के अनुसार यह मिसाइल केएन-15 थी जो मध्यम दूरी की बलास्टिक मिसाइल है.