view all

नॉर्थ कोरिया को आतंक फैलाने वाला देश घोषित करने वाला है अमेरिका!

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच. आर. मैक्मास्टर ने व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस विकल्प पर विचार चल रहा है

Bhasha

अमेरिका की ओर से नॉर्थ कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक घोषित करने पर विचार किया जा रहा है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच. आर. मैक्मास्टर ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस विकल्प पर विचार चल रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति का मंत्रिमंडल उत्तर कोरिया पर संपूर्ण रणनीति के तौर पर इस पर विचार कर रहा है.’ मैक्मास्टर नॉर्थ कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग-नाम की हत्या को लेकर नॉर्थ कोरिया की सरकार पर बरसे.


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्रंप पांच देशों की एशिया यात्रा शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. यात्रा से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षा सलाहकार ने कहा, ‘जो सरकार नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर एक सार्वजनिक हवाई अड्डे पर किसी की हत्या कराती हो और जो निरंकुश नेता इस तरीके से अपने भाई की हत्या कराता हो, यह स्पष्ट तौर पर आतंकवाद का कृत्य है.'

इस पर विचार चल रहा है और मुझे लगता है कि आप इसके बारे में जल्द ही कुछ और सुनेंगे. चीन पर उन्होंने कहा कि वह निश्चित तौर पर ज्यादा कर रहा है लेकिन जाहिर है कि यह पर्याप्त नहीं है.

इससे पहले नॉर्थ कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘लाइलाज स्तर तक मानसिक रूप से पागल’ बताया था. प्योंगयांग की परमाणु महत्वाकांक्षाओं के चलते नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच बेहद तनाव की स्थिति बनी हुई है.