view all

तहरीक-ए-इंसाफ चीफ इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

यह मामला पीटीआई पार्टी के ही संस्थापक सदस्यों में से एक अकबर एस.बाबर द्वारा दायर किया गया था

FP Staff

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. 'डॉन' न्यूज के मुताबिक, यह मामला पीटीआई पार्टी के ही संस्थापक सदस्यों में से एक अकबर एस.बाबर द्वारा दायर किया गया था.

पीटीआई इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इस गिरफ्तारी वारंट को चुनौती देगा. ईसीपी ने इमरान खान के पेश नहीं होने पर 14 सितंबर को जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसे पीटीआई की याचिका के बाद कोर्ट ने रद्द कर दिया था. ECP ने इसे कंटेप्ट ऑफ कोर्ट में खान के खिलाफ वारंट जारी किया था.


पीटीआई लीडर बाबर आवान ने ईसीपी के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए, मामले को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में ले जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्णय के बिना ही ईसीपी ने फैसला शीघ्रता से घोषित किया गया है. पीटीआई नेता ने आगे कहा कि ईसीपी तहरीक-ए-इंसाफ और इमरान खान को टार्गेट कर रहे हैं. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि सभी दलों ने दावा किया था कि चुनावों में हेराफेरी हुई थी, लेकिन किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.