view all

नोबेल पुरस्कार 2017: तीन वैज्ञानिकों को मिलेगा फिजिक्स का नोबेल

फिजिक्‍स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए इस साल रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा

FP Staff

फिजिक्‍स के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए इस साल रेनर वीस, बैरी सी बैरिश और किप एस थॉर्न को नोबेल पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा. नोबेल एसेंबली ने एक बयान जारी कर यह बताया है.

इन तीनों वैज्ञानिकों को LIGO डिटेक्‍टर और गुरुत्‍वाकर्षण तरंगों के अध्‍ययन के लिए ये सम्‍मान दिया जाएगा. इस सम्‍मान की घोषणा को Gravitational waves finally captured के नाम से शेयर किया गया है.

85 वर्षीय रेनर वीस का जन्म जर्मनी में हुआ था और फिलहाल वे एमआईटी में प्रोफेसर हैं.

अमेरिका में जन्में 81 वर्षीय बैरी सी बैरिश कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर हैं.

अमेरिका में जन्में 77 वर्षीय किप एस थॉर्न कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर हैं.